एटा. जिले से हैवानियत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां रिश्ते के मामा ने 6 साल की बच्ची का रेप किया. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- CPCB की रिपोर्ट ने UP सरकार की खोली पोल, महाकुंभ में संगम का पानी पीना तो दूर नहाने लायक भी नहीं, 54 करोड़ से अधिक लोगों के स्वास्थ्य से हुआ खिलवाड़

बता दें कि पूरा मामला थाना जैथरा का है. जहां दरिंदे ने 6 साल की बच्ची को अकेला पाया तो मौके का फायदा उठाते हुए उसके साथ रेप किया. उसके बाद मौके से फरार हो गया. वारदात के वक्त बच्ची की मां किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी. वहीं बच्ची के पिता रिश्तेदारी में गए हुए थे.

इसे भी पढ़ें- ‘खूनी हाइवे’ पर खौफनाक हादसाः तेज रफ्तार बस और कार के बीच भिड़ंत, 2 की मौत, 4 घायल, मंजर देख सिहर उठे लोग

बच्ची की मां जब घर लौटी तो उसने रोते हुए वारदात की जानकारी अपनी मां को दी. जिसे सुनकर बच्ची की मां के होश उड़ गए. वहीं जब बच्ची के पिता रिश्तेदारी से लौटे तो पूरा वाक्या बताया. उसके बाद बच्ची के पिता ने थाने पहुंचकर आऱोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई और फिर उसे धर दबोचा.