एटा. एक युवक और युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. दोनों की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा मनरेगा को खत्म करने के लिए…अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाए आरोप, कर दिया चौंकाने वाला दावा

बता दें कि पूरा मामला मिरहाची पुलिस स्टेशन इलाके का है. जहां रहने वाले 18 साल के एक युवक और 17 साल की तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए एटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की मौत हो गई. दोनों की मौत होते ही परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों का कहना है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे. ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि प्यार में दोनों ने घातक कदम उठाया होगा, जिसकी वजह से तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- मौका है…अभी भी देर नहीं हुई है! SIR में 75 जिलों से 2.89 करोड़ मतदाताओं के काटे गए नाम, 6 फरवरी तक कर सकते हैं दावा आपत्ति

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि दोनों ने फांसी लगाई थी. पुलिस ने मौके का मुआयना कर सबूत इकट्ठा कर लिया है. मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर क्यों और कैसे दोनों की मौत हुई है.