एटा. दीवाली से पहले एक भीषण हादसा हुआ है. एक पटाखा गोदाम में जोरदार धमाका हुआ है. धमाका इतना जोरदार था कि गोदाम ढ़ह गया. मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गई है. वहीं 4 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका जाहिर की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- पैसों के रिश्ते का खूनः पोते ने ईंट से सिर कूंचकर दादी को सुलाई मौत की नींद, हत्या की वारदात जानकर खौल उठेगा खून

बता दें कि पूरा मामला बागवाला थाना क्षेत्र के कानपुर गांव का है. जहां पर रहीश खान नाम का शख्स बिना लाइसेंस के पटाखा गोदाम को संचालित कर रहा था. इसी दौरान विस्फोट हुआ और गोदाम की छत भर-भराकर ढ़ह गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. गोदाम के गिरने की जानकारी लोगों ने तत्काल पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- किसने गायब किया खजाना..! पूरी तरह खाली किया गया ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का तहखाना, सिर्फ मिली तो 3 चांदी और 1 सोने की छड़ी

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया. बचाव दल ने एक शव बरामद किया है. वहीं एक गंभीर घायल को भी निकाला है, जिसे इलाज के लिए वीरांगना अवंती बाई जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मलबे में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव दल मलबे को हटाकर लोगों की खोजबीन कर रहा है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. जांच के बाद ही घटना की असल वजह का पता चल सकेगा.