इटावा. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कई मुद्दों पर हमला बोला है. इतना ही नहीं किसान, नौजवान, मजदूर, कारोबार विरोधी भी बताया है. उन्होंने कहा, भाजपा की गलत नीतियों के कारण हर वर्ग परेशान और तबाह हो गया है. भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने, नौजवानों की नौकरी, रोजगार और महंगाई को लेकर जनता से झूठ बोला. भाजपा सरकार किसान, नौजवान, मजदूर, कारोबार विरोधी है. सरकार ने कहा था कि जीएसटी लागू होने से कारोबार आसान होगा. लेकिन जीएसटी दुनिया का इकलौता ऐसा कानून है, जिसमें सबसे ज्यादा संशोधन हुए है. जीएसटी में तमाम संशोधनों के बाद भी फिर बदलाव करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- मजाक बना रखा है! ईद मिलाद उल नबी जुलूस में तिरंगे का अपमान, अशोक चिंह हटाकर अरबी भाषा में लिखी थी कुछ बात

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि अब सवाल यह है कि जीएसटी लागू होने से लेकर अब तक सरकार ने किसको मुनाफा कमवाया. सरकार की गलत नीतियों से महंगाई बढ़ी. हर चीज के दाम बढ़े. सालों तक जनता से वसूली हुई. इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है. जीएसटी का स्लैब कम होने से भी महंगाई कम नहीं होगी, क्योंकि जिनको मुनाफाखोरी की आदत पड़ गयी है वे कीमतें कम नहीं करेंगे. भाजपा के नेता अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ पर नहीं बोल रहे हैं. ऐसा लग रहा है भाजपा नेताओं के मुंह पर भी अमेरिका का टैरिफ लग गया है. अमेरिका के टैरिफ लगाने से भदोही का कारपेट, मुरादाबाद का ब्रास का एक्सपोर्ट, मेरठ, सहारनपुर और अन्य जगहों से जो निर्यात होता था, उसका नुकसान होना शुरू हो गया है. इससे कारीगर बेरोजगार होंगे, अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- इंसान के जान की कीमत 30 रुपए! रेहड़ी लगाने वाले की लाठी-डंडे से पीटकर बेरहमी से हत्या, खूनी वारदात जानकर दहल उठेगा दिल

अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि अगर अमेरिका अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है तो भारत सरकार को भी अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के लिए सोचना चाहिए, फैसला लेना चाहिए. भाजपा सरकार में स्वदेशी का नारा केवल बातो से है. मेकिंग इंडिया बर्बाद हो गया. किसानों को खाद नहीं मिल रही है. भाजपा सरकार खेती को बर्बाद कर रही है. खेती करने वाले गांव, गरीब पीडीए के लोग हैं, इसीलिए सरकार डीएपी नहीं दे रही है. यूरिया नहीं हैं. कीटनाशक महंगा है. किसान खाद के लिए भटक रहा हैं. किसान मेहनत करके फसल उगाता है. उसके बाद भी किसान को फसल की कीमत नहीं मिल पाती है. भाजपा सरकार में किसानों का हर स्तर पर शोषण हो रहा है. इस सरकार के रहते किसानों की आय दोगुनी नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें- ‘हसीना’, ग्राहक और ऑनलाइन सौदाः सैक्स रैकेट चलाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, शातिर महिलाओं और लड़कियों की फोटो…

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सोच वर्चस्ववादी है. वह पीडीए समाज का उत्पीड़न और शोषण करती है. भाजपा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की नकारात्मक राजनीति करती है. भाजपाइयों के मन में पीडीए के लिए कूट-कूट कर दुर्भावना भरी है. भाजपा सरकार जाएगी तभी महंगाई कम होगी, विकास होगा और गरीबों को इलाज मिलेगा. अन्याय, अत्याचार खत्म होगा.