इटावा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर दुख व्यक्त करते हुए अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव बहुत घटिया राजनीति कर रहे हैं. उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इसलिए वह ऐसी बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. हादसे की जांच के बाद जो सच होगा, वह सामने आ जाएगा. जांच के निष्कर्ष के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- आधी रात अंधाधुंध फायरिंगः 2 गाड़ियों की टक्कर के बाद जमकर चली गोलियां, 2 युवक हुए घायल, जानिए कांड की कहानी…
बता दें कि महाकुंभ क्षेत्र में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी. 60 लोग घायल हुए ते, जिनमें से 19 गंभीर रूप से घायल थे. सभी घायलों का इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. भगदड़ के बाद कुल 90 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था. हादसे के बाद सरकार ने मृतकों के परिवारों को ₹25-25 लाख की सहायता राशि देने की भी घोषणा की थी.
इसे भी पढ़ें- जन्मदिन पर जानलेवा हमलाः बर्थडे पार्टी में 2 लड़कों के बीच हुआ झगड़ा, फिर एक ने दूसरे का बहाया खून
महाकुंभ में 45 करोड़ लोग होंगे शामिल
महाकुंभ में इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान है. हर 12 साल बाद लगने वाले इस कुंभ में 144 साल बाद खास संयोग बन रहा है, क्योंकि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं. इसी वजह से इसे महाकुंभ कहा जा रहा है और इसमें आने वाला श्रद्धालुओं की संख्या पहले के किसी भी कुंभ से ज्यादा है. ऐसे में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए यूपी सरकार ने हाईटेक उपकरणों का सहारा लिया है और इस बार AI बेस्ड कैमरे की मदद से लोगों की गिनती की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें