इटावा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को ठोकर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. घटना में 6 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘ऐसे ही रखैलों के कारण…’ BSA की पिटाई मामले में हेडमास्टर की पत्नी का गंभीर आरोप, महिला शिक्षिका और पूरे विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि घटना थाना पछायगांव क्षेत्र के कुआं चौकी के पास उस वक्त घटी, जब ऑटों में सवार होकर कुछ लोग रामयाण के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान ऑटो चालक को झपकी आ गई और ऑटो सीधे डंपर से जा भिड़ा. हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. घटना में 2 लोगों की मौके पर ही जान चली गई. वहीं 6 लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- सरकार को पता चला क्या? राजधानी की सड़कों पर तेंदुआ दिखने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, जानिए ऐसा क्या कहा

हादसा होता देख लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई. उसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घटना में मरने वालों की पहचान 50 वर्षीय अनीता और 55 वर्षीय बिरन के रूप में हुई है. पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लिया है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.