इटावा. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां 35 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में 18 श्रद्धालु घायल हुए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें- बताओ भला क्या जमाना आ गया है! मां से नाराज होकर 16 साल की लड़की ने लगाई फांसी, जानिए किस बात से गुस्सा थी…
बता दें कि घटना उस वक्त घटी, जब 35 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर चित्रहाट क्षेत्र से ब्रह्माणी देवी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. वहां से लौटते वक्त किरतपुर गांव के पास पहुंचा ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार कई लोग वहान के नीचे दब गए.
इसे भी पढ़ें- सौरभ के ‘हत्यारों’ का एक रूप ऐसा भी…कातिल मुस्कान और सनकी साहिल जेल में करते हैं ये काम, जानकर रह जाएंंगे हैरान
वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उसके बाद वाहन के नीचे दबे लोगों को तुरंत बाहर निकालकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 18 घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. 5 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें