इटावा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को ठोकर मार दी. हादसे में तीनों बाइक सवार की मौत हो गई है. मरने वालों में मां-बेटी और भतीजा शामिल है. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- DAP इसलिए नहीं मिल रही है क्योंकि उसमें PDA शब्द है… किसानों को खाद नहीं मिलने पर अखिलेश का भाजपा पर तंज, कहा- विकास तब होगा जब BJP जाएगी

बता दें कि घटना बकेवर थाना क्षेत्र में बहेड़ा ओवरब्रिज के पार नेशनल हाइवे पर उस वक्त घटी, जब एक महिला अपनी बेटी को डॉक्टर के पास भतीजे के साथ बाइक पर गई थी. तीनों डॉक्टर के पास से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीनों की जान चली गई. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- अपराधियों के हाथों में देश? भारत के 47 प्रतिशत मंत्रियों पर क्रिमिनल केस, UP के 53 में से 29 मिनिस्टर्स दागदार, केंद्रीय कैबिनेट से भी 3 के रंगे हैं हाथ

हादसा होता देख राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. मरने वालों की पहचान सोनी (40), बेटू (2) और कवींद्र (24) के रूप में हुई है. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.