इटावा. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शादी का कार्ड बांटने के निकले बाइक सवार मामा-भांजे रोडवेज बस से जा भिड़े. हादसे में दोनों की मौत हो गई. दोनों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. एक झटके में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- 1, 2 नहीं 3 जिंदगी निगल गई मौतः तेज रफ्तार लोडर ने बाइक को मारी ठोकर, काल के गाल में समाए तीन सगे भाई
बता दें कि घटना थाना बकेवर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर उस वक्त घटी, जब बाइक से एक युवक अपने मामा के साथ बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए निकला था. 29 नवंबर को शादी होनी थी. शादी का कार्ड बांटकर लौट ही रहे थे कि तेज रफ्तार उरई डिपो की रोडवेज बस से जा टकराए. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही मामा की मौत हो गई. वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हुआ.
इसे भी पढ़ें- सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को… CM योगी ने माफियाओं को दी खुली चेतावनी, जानिए क्यों कहा लेने के देने पड़ जाएंगे
हादसा होता देख राहगीर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौक हो गई. मृतकों की पहचान मामा शिवशंकर (30) और भांजा सर्वेश कुमार (28) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

