मुजफ्फर नगर। एक युवक ने शादी कर खुशी-खुशी दुल्हन को घर लेकर आया. जब सुहागरात के समय दुल्हन युवक से दूर भागती रही. साथ ही पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर दुल्हा को धमकाती रही. इस प्रकार पांच महीने बीत गए. तब दुल्हा ने हलाकान-परेशान होकर थाने में फोन कर शिकायत की. थाने में आई यह रिपोर्ट ने पुलिस के पसीने छुड़ा दिए. बीते अक्टूबर महीने में सहारनपुर के रहने वाले एक युवक की जिस युवती से विवाह हुआ वह दुल्हन की जगह किन्नर साबित हुई. यह जानकर युवक और उनके परिजन दंग रह गए.

मामला का उजागर तब हुआ जब दुल्हन ने थाने में फोन कर दिया कि उसके ससुराल के लोगो ने उसे बंधक बना लिया है. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और पुलिस के सामने जो मामला आया उसे सुनकर पूरा पूलिस महकमा परेशान हो उठा है. दरअसल कथित रूप से बंधक बनी दुल्हन को छुड़ाने जब पुलिस दुल्हन के ससुराल पहुंची तो दुल्हन के ससुराल वालों ने बताया कि वह दुल्हन नहीं बल्कि किन्नर है. घरवालों ने पुलिस को दुल्हन की मेडिकल रिपोर्ट सौंपते हुए बताया कि शादी के 5 महीने हो गए लेकिन अभी तक दोनों पति-पत्नि ने सुहाग रात नहीं मनाए.

बहाने बना-बना कर पति को पास आने से रोकती रही

उसकी इस हरकत पर सभी को शक होने लगा और शक की पुष्टि के लिए जब उसकी मेडिकल जांच कराई गई. तो पता चला कि महिला किन्नर है. मेडिकल रिपोर्ट को देखकर पति सहित पूरा परिवार सदमे में आ गया. इस बात को लेकर कलह शुरू हो गया और वह घर से भागने की कोशिश करने लगी. लेकिन घर वाले उसे जाने नहीं दिया तो उसने पुलिस में झूठी शिकायत कर दी. पुलिस इस मामले को सुलझाने में लगी हुई है. फिलहाल कथित दुल्हन के घर वालों को थाना बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है.