लखनऊ. सरकारी के अलावा गैरसरकारी सहायता भी कोरोना महामारी से निपटने में सहायक बन रही हैं. सृजन नाम की संस्था भी लोगों की आक्सीजन और दूसरी जरूरतें पूरी कर रही है.
कोविड महामारी के दौरान कई ऐसे समूह और निजी ग्रुप्स हैं जो शानदार काम कर रहे हैं. जरूरत और उपलब्धता के बीच कड़ी बनकर ये लोग जिंदगी की सांसें थामने में जुटे हैं. ऐसी ही एक संस्था सृजन भी है जो अपने निस्वार्थ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों को आक्सीजन उपलब्ध करा रही है. साथ ही दूसरी जरूरतों को भी पूरा कर रही है. संस्था सृजन एक सोच के फाउंडर ने पूरे देश के विभिन्न राज्यों में आक्सीजन की दुरुस्त व्यवस्था के लिए आक्सीजन कंस्ट्रेटर भेजे हैं. जिसके लिए इंडिगो एयलाइंस ने भी सहयोग किया है.
संस्था के महासचिव रविन्द्र कुमार कहते हैं, संस्था के फाउंडर प्रभात सक्सेना, निखिल श्रीवास्तव, शुभम शंखधर, व कंट्री हेड विनय गुप्ता ने देश के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र के कुछ हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क आक्सीजन देने के लिए आक्सीजन कंस्ट्रेटर मुहैया कराए हैं. आगे बताया कि सृजन एक सोच के आक्सीजन कंस्ट्रेटर पूरे देश में एक बड़ी मदद का काम करेंगे. आगे के दो और फेस में पूरे देश के लिए सृजन 100 आक्सीजन कंस्ट्रेटर मुहैया कराने का काम करेगी.
इसे भी पढ़ें – अस्थायी कोविड अस्पताल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण
जाहिर है, सृजन के इस काम की बहुत प्रशंसा भी हो रही है. संस्था के महासचिव रवींद्र कहते हैं, रिविगो फाउंडेशन, भार्गव फाइटोलैब, इंडिगो एयरलाइंस, मिलाप फाउंडेशन और गिव इंडिया फाउंडेशन ये सभी सृजन के हेल्थ भागीदार हैं. जो कि कठिन समय मे हमेशा हर संभव मदद करते हैं. सरकारी और निजी भागीदारी के साथ ही कोरोना महामारी से निपटा जा सकता है. ये शानदार है कि यही होता दिख भी रहा है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें..
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack