बाराबंकी. कोविड एल वन प्लस अस्पताल सिरौलीगौसपुर को दो दिन में चालू करवाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. मंगलवार को जिलाधिकारी और सीएमओ ने सौ बेड के अस्पताल और आक्सीजन प्लांट के लिए चयनित स्थान का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिया. शासन ने सौ शैय्या वाले संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर को कोविड एल वन प्लस अस्पताल घोषित किया है. जो शीघ्र ही कोविड एल वन प्लस 100 बेड का चालू किए जाने के उद्देश्य से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं से संबंधित की जा रही तैयारियों का औचक निरीक्षण डीएम आदर्श सिंह ने करते हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों से जानकारी ली. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें – नदी में शव मिलने से लोगों में दहशत, जानें प्रशासन ने मौत का कारण क्या बताया

इस अवसर पर जिलाधिकारी व सीएमओ डाक्टर बीके एस चौहान ने अस्पताल में लग रही 45 प्लस वैक्सीन की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली. जिलाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से काफी दूर ग्रामीण इलाके के कोविड मरीजों को अच्छी सुविधा व उपचार सरलता पूर्वक मिल सके. इसी के दृष्टिगत शौ शैय्या वाले संयुक्त चिकित्सालय को शासन ने कोविड एल वन 100 बेड का अस्पताल यहां पर बनाया गया है. इसे दो दिन में चालू कर दिया जाएगा. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अस्पताल को कटौती मुक्त विद्युत सप्लाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. इस मौके पर एसडीएम सिरौलीगौसपुर सीएमएस डॉक्टर आरबी राम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे.