लखनऊ. उत्तर प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों में 12 नवंबर से सुपर स्पेशियलिटी सेवा मिलेगी. यहां हार्ट, न्यूरो, लीवर, किडनी से जुड़ी बीमारियों का इलाज किया जाएगा. कानपुर, आगरा, प्रयागराज, मेरठ, झांसी, गोरखपुर में सुपर स्पेशिएलिट चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी.
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत करीब 300 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज में 200-200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाए गए हैं. झांसी, प्रयागराज समेत कुछ जगह इनका लोकार्पण भी कर दिया गया. विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी के चलते यहां पर संचालन प्रभावित रहा. अब फिर से इनको नए सिरे से चलाने की तैयारी हो रही है. खाली चल रहे सुपर स्पेशियलिटी के 269 पदों में से 114 पदों को भर दिया गया है.