लखनऊ. राजधानी लखनऊ के केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में महिला मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं मिलेंगी. इसके लिए अस्पताल में एचआरएफ (हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड) योजना का मेडिकल स्टोर खुलेगा. इसमें 60 से 80 फीसदी कम कीमत पर मरीजों को दवा मिलेगी.
क्वीनमेरी की ओपीडी में रोजाना 300 से 500 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. वहीं विभाग के ज्यादातर बेड भरे रहते हैं. विभाग में मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल स्टोर हैं. पर, उसमें मरीजों को पूरी दवाएं नहीं मिल पा रही हैं. यदि किसी मरीज को पांच तरह दवाएं डॉक्टर ने लिखी हैं. तो बामुश्किल दो तरह की दवाएं ही मिल पा रही हैं. पहली जनवरी से एचआरएफ का मेडिकल स्टोर खोले जाने की योजना थी. एक माह से ज्यादा का वक्त बीच चुका है. इस दौरान कई बार अफसरों ने विभाग का निरीक्षण किया.मेडिकल स्टोर की व्यवस्थाओं का हाल लिया.
अभी तक स्टोर खोलने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. अभी केजीएमयू के ज्यादातर विभागों में एचआरएफ का मेडिकल स्टोर खुल गए हैं. इसमें गांधी वार्ड, मेडिसिन, सर्जरी, बाल रोग विभाग, पीडियाट्रिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी समेत अन्य विभागों में एचआरएफ के मेडिकल स्टोर खुले हैं. इसमें दवाएं और सर्जिकल सामान मरीजों को सस्ती दर पर मिल रहा है.