बाराबंकी. जिले की लगभग सभी सीएचसी में अब आसानी से कोविड की RT-PCR जांच हो पाएगी. डीएम डॉ. आदर्श सिंह के प्रयासों के बाद से जिले की सीएचसी फतेहपुर, सीएचसी रामनगर, सीएचसी रामसनेहीघाट और सीएचसी सिरौलीगौसपुर TRUNAT मशीन लगा दी गई है. जिससे आसानी से Antigen और RT-PCR   की जांच की जा सकेगी.

बताते चलें कि इस समय देश मे वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना की सेकंड वेव का कहर जारी है. जिले में अब तक सैकड़ों लोग संक्रमित होने के बाद अपनी जाने गवां चुके हैं. राजधानी के सबसे करीब के जिले बाराबंकी में इस तरह का कार्य करवाने में डीएम डाक्टर आदर्श सिंह का योगदान है. उन्होंने जिले की जनता के लिए ये सोंच रखी कि अब जनता को इलाज के आभाव में अपनी जान से न हाथ धोना पड़े.

इसे भी पढ़ें – बड़े अफसरों से प्रताड़ित होकर सिपाही ने रोते हुए बनाया VIDEO, फिर खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

डीएम डॉ. आदर्श के बारे में बात करें तो ये खुद भी एक चिकित्सक है. इन्होंने जब से जिले में डीएम का चार्ज संभाला है, तभी से बहुत सी चुनौतियों का बखूबी सामना भी करते रहे हैं.

Read more – Bengal Under Lockdown for Two Weeks starting Tomorrow; Relaxation Allowed Selectively