मोहम्मद आलम, महाराजगंज. ठूठीबारी कस्बा में बुधवार को एक दुकान पर सुखी मछली खरीद कर नकली नोट देते समय एक व्यक्ति को व्यापारियों ने पकड़ लिया. जिसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. पुलिस की जांच में आरोपी व्यक्ति के पास से नकली और चलन से बाहर हो चुके नोट बरामद हुए. वहीं पकड़े गए आरोपी के पास से प्रेस पहचान पत्र और बाइक पर प्रेस लिखा हुआ मिला है.

थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि कस्बा ठूठीबारी में मथुरा साहनी की दुकान पर आकर एक व्यक्ति सुखी मछली खरीद कर पांच सौ का जाली नोट दे रहा था. जिसे मौके पर रहे राजकुमार चौधरी, मथुरा साहनी, सोनू श्रीवास्तव, पवन साहनी, दुर्गेश रौनियार, हिमांशु, रूपेश निगम और गुड्डू कसौधन निवासी ठूठीबारी द्वारा एक आरोपी को पकड़ लिया गया.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : महिला की जगह सीएम योगी का चेहरा लगाकर वायरल किया पोस्ट, आरोपी कांग्रेस नेता गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रामविनोद शर्मा. जिसके पास से पांच सौ रुपये के दस जाली नोट और पांच सौ रुपये की पुरानी बंद नब्बे नोट, एक हजार रुपये की पुरानी बंद 99 नोट और एक हजार की एक जाली नेपाली नोट समेत एक प्रेस पहचान कार्ड और एक बाइक जिस पर प्रेस उपसंपादक लिखा हुआ बरामद हुआ. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं बाजार में नकली नोट के चलन की बात सामने आने के बाद व्यापारियों में आक्रोश है.