सोनभद्र. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि परिवारवादी लोग खजाने पर नजर रखते हैं, यह भ्रष्टाचारी मजबूत हुए तो आपका पैसा खा जाएंगे. प्रधानमंत्री सोनभद्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सोनभद्र जैसे अनेक जिले हैं जहां अपने खजाने से प्रकृति ने समृद्ध किया. पहले खनिज संपदा को लूटा और अपने हाल पर छोड़ दिया. आज एनडीए सरकार सोनभद्र जैसे जिलों और जनजातीय समाज को पीछे नहीं रहने देगी. उन्होंने कहा कि परिवारवादी लोग खजाने पर नजर रखते हैं.
उन्होंने कहा कि भारत का सामर्थ्य है कि यूक्रेन में फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए अभियान चला रहे हैं. कई हजार नागरिकों को वापस लाया जा चुका है. भारत ने अपने चार मंत्रियों को भेज दिया है. संकट में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए वायुसेना को भी लगाया गया है. देश के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.
मोदी ने कहा कि परिवारवादी लोग खजाने पर नजर रखते हैं, यह भ्रष्टाचारी मजबूत हुए तो आपका पैसा खा जाएंगे. आप उनको लूटने देंगे यह आपके हक के पैसे हैं. सोनभद्र से निकला पैसा यहां के विकास के लगाना जरूरी कर दिया. मिनरल फंड से राज्यों को 50 हजार करोड़ मिलना तय हुआ है. एक बड़ी राशि सोनभद्र को मिली है. घर, सड़क खेत और खदान के श्रमिकों को श्रम कार्ड से जोड़ा गया है. श्रमिकों को सुविधा पहुंचाना आसान हो गया है. माफिया लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए हैं. कब्जा माफिया का दाना पानी बंद करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. गांव के घर और जमीन की घरौनी आपको सौंपी जा रही है. ताकि आपकी जमीन न कब्जा हो. स्वामित्व योजना में घरौनी मिली तो कोई आपका घर जमीन कब्जा नहीं कर सकेगा. आजादी और विकास में सभी को सम्मान दिया जा रहा है. जनजातीय सेनानियों को राष्ट्रीय पहचान दी है. बिरसा मुंडा के जन्मदिन को मनाने के साथ जनजातीय संग्रहालय बनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – नरेंद्र मोदी बोले- परिवारवादी लोग कभी भी नहीं हो सकते राष्ट्रवादी
कोरोना वैक्सीन पर उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के लिए लोगों से जुड़ने पर मुसीबत होती थी. हमारी सेनाओं के पराक्रम पर सवाल उठाते थे. यूपी के लोग क्या ऐसे लोगों को वोट दे सकते हैं, भारत का सबसे तेज टीकाकरण अभियान रहा है. 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन दिया गया है. यह आंकड़ा सुनकर दुनिया चौंक जाती है. मोदी ने कहा कि परिवारवादियों ने भारत का अपमान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. यह अपमान यूपी का अपमान है. आपके जिले में आकर आपसे आग्रह कर रहा हूं कि आपको इस परिस्थिति में जीने को मजबूर किया है. आपको पीछे रखा, ऐसे लोगों को माफ मत करना. यह लोग देश और आपका भला नहीं कर सकते.
उन्होंने कहा कि आपको पक्का घर देने का मोदी का इरादा भी पक्का है. हमने हजारों घर सोनभद्र में बनाए हैं, जो बचे हैं उनको दस मार्च के बाद योगी सरकार बनने के बाद पक्के घर बनाने का काम किया जाएगा. पक्का घर चार दीवारें नहीं बल्कि कल्पना साफ है, जिसमें नल से जल पहुंचे. यह अभियान भी तेज गति से चलाएंगे. इन दोनों योजनाओं के लिए एक लाख करोड़ का योगदान किया गया है. पक्का घर और नल से जल पहुंचे यह काम किया जा रहा है.