रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली। जिले के महराजगंज के चंदापुर थाना क्षेत्र के पूरे ज्वाला सिंह मजरे जनई गांव में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक किसान की जान ले ली। छह माह पहले टूटे बिजली के पोल के कारण 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के तार नीचे लटक रहे थे, जिसकी चपेट में आने से 55 वर्षीय किसान राजाराम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार अपराह्न की है, जब राजाराम गाय चराने के लिए घर से निकले थे। शाम को गाय के अकेले लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की तो उनका शव गांव से 200 मीटर दूर टूटे पोल के पास पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हाईटेंशन लाइन के नीचे मिला शव
मृतक राजाराम, पुत्र बाबू, अविवाहित थे और अपने छोटे भाई सत्यनारायण के साथ रहते थे। परिजनों के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब दो बजे वह गाय चराने निकले थे। शाम को जब गाय अकेले घर लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन के दौरान राजाराम का शव हाईटेंशन लाइन के नीचे मृत अवस्था में मिला। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चंदापुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसान की मौत बिजली के करंट से होने की आशंका है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा।
READ MORE: तेरा एनकाउंटर कर दूंगा… फर्जी IPS बनकर क्लीनिक पर मारा छापा, धमकाकर वसूले 10 लाख
छह महीने पहले से टूटा था पोल
मृतक के भाई सत्यनारायण और विजय ने बताया कि गांव में 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का पोल छह महीने पहले टूट गया था, जिसके कारण तार नीचे लटक रहे थे। कई बार बिजली विभाग से शिकायत करने के बावजूद पोल को ठीक नहीं किया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि विभाग की इस घोर लापरवाही के कारण उनके भाई की जान गई। ग्रामीणों ने भी बिजली विभाग के रवैये पर नाराजगी जताई और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
READ MORE: लापरवाह पुलिस अफसरों पर गिरी गाज: एडीजी गोरखपुर ने 25 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, पशु तस्करों से सांठगांठ की आशंका
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
किसान की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल है, और लोग बिजली विभाग की लापरवाही को कोस रहे हैं। यह घटना न केवल विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के ढीले-ढाले रखरखाव की गंभीर समस्या को भी उजागर करती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें