लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बेहद ही विवादित बयान सामने आया है! उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को बहुत जल्दी हम बांग्लादेश की तरह निपटा देंगे। जिस दिन हम ट्रैक्टर लेकर लाल किला गए थे अगर पार्लियामेंट की तरफ घुमा देते तो उसी दिन निपटा देते। उन्होंने कहा कि अब हम पूरी तैयारी कर रहे हैं, जो बांग्लादेश में हुआ, वहीं हाल हम यहां कर देंगे, सबको खदेड़ देंगे।
बांग्लादेश में हिंसा के बाद भारत की राजनीति भी गरमा गई है। एक के बाद एक नेताओं के बिगड़े बोल सामने आ रहे हैं। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि ‘बांग्लादेश में 15 साल से जो आदमी सत्ता पर काबिज है, विपक्ष के नेता सब जेलों में बंद हैं तो यही हाल होता है, यही हाल यहां होगा। ये ढूंढे नहीं मिलेंगे, जनता बहुत गुस्से में है। ये तो उस दिन जब ट्रैक्टर ले गए थे दिल्ली में तो उन्होंने बहका गया कि लाल किले पर चलिए। उस दिन पार्लियामेंट की तरफ मोड़ देते तो वो 26 जनवरी थी नहीं तो 25 लाख आदमी थे उसी दिन सारा केस निपट जाता, चूक रह गई।’ वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि ‘अब तैयारी है जनता की, चिंता न करो, होगा जरूर, तैयार बैठे हैं।’
ये भी पढ़ें: Bharat Bandh: यूपी में कितना होगा असर ? भारत बंद पर क्या-क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, जानिए सब कुछ
राकेश टिकैत के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं यूजर्स वीडियो शेयर करते हुए उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। आपको बता दें कि आरक्षण को लेकर उठी चिंगारी ने पूरे बांग्लादेश को अपनी चपेट में ले लिया था। बांग्लादेश में हिंसा के बाद शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया। उन्हें इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा। फिलहाल कुछ दिनों के लिए वो भारत में ठहरी हुई हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक