मुजफ्फरनगर. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि चाहे कोई चुनाव लड़े वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन को छोड़कर प्रदेश, मंडल, जिला, तहसील व ब्लॉक की इकाइयों को भंग कर सभी पदाधिकारियों को पद से हटा दिया है.
राकेश टिकैत ने 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत आयोजित किए जाने का भी ऐलान किया है. उन्होंने इस पंचायत को संयुक्त किसान मोर्चा की मिशन यूपी की शुरुआत बताया. राकेश टिकैत ने इस बात के संकेत भी दिए कि किसान संगठन चुनाव में भी भाजपा को चुनौती दे सकते है, लेकिन इसका निर्णय मुजफ्फरनगर को पांच सितंबर में होने वाली प्रस्तावित महापंचायत में ही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को लेकर बातचीत करें. इन कृषि कानूनों से अलग भी कई मुद्दे हैं जिन पर बात की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें – सरकार को सितंबर तक का समय, कानून वापस ले नहीं तो इस बार होगा बड़ा संघर्ष – राकेश टिकैत
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि बदलाव की बयार चल रही है. किसान हित में कोई भी फैसला लेना पड़ा तो 5 सितंबर की मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में लिया जाएगा.
Read more – 31,443 Fresh cases Reported; Big Jump in Death Toll
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक