आगरा. थाना जगदीशपुरा के मालखाने से 25 लाख रुपए की चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए सफाईकर्मी अरुण नरवार की मौत के मामला ने तूल पकड़ा हुआ है. सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सफाई कर्मी के परिवार से मुलाकात की.

किसान नेता राकेश टिकैत ने टिकैत ने मृतक की मां और पत्नी को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि मृतक अरुण के परिजनों को भी 40-50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपी में जब सरकार ने लखीमपुर खीरी कांड में मृतक किसानों को 40-40 लाख और कानपुर में मनीष के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देकर मौत की कीमत खोल दी है तो सफाई कर्मी अरुण के साथ भेदभाव क्यों किया ?

बता दें कि मृतक अरुण के पुल छिंगामोदी स्थित घर की सीसीटीवी से निगरानी जा रही है. रविवार को घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए. मृतक के भाई बंटी ने बताया कि कुछ लोग कैमरे लगवा रहे हैं. यह कैमरे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने लगवाए हैं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि पार्टी मुखिया के आदेश पर चार कैमरे लगवाए गए हैं.