फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भारतीय किसान यूनियन के नेता, उनके भाई और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ट्रैक्टर और बाइक के साइड नहीं देने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि बात हाथापाई तक पहुंची गई और सरेआम तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
तीन लोगों को गोलियों से भूना
यह पूरा मामला जिले के हथगाम थाना के अखरी गांव का है। जहां, किसान नेता पप्पू सिंह, उनके पुत्र अभय सिंह और भाई रिंकू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक को रास्ता न देने को लेकर उनकी गांव के परिवार से बहस हुई। देखते ही देखते मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और आरोपियों ने सरेआम तीन लोगों को गोलियों से भून दिया। हमलावरों ने परिवार को घेरकर 20 गोलियां दागी।
READ MORE : शाही जामा मस्जिद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई, मस्जिद के प्रबंधन समिति ने दायर की थी याचिका
ग्रामीणों ने किया हंगामा
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे करके लोगों को शांत कराया। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने 20 से 25 राउंड तक फायरिंग की। मृतकों की मां ने गांव के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार उर्फ मुन्नू सिंह और उसके बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें