हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हूटर लगाकर ‘भौकाल’ दिखाना किसान यूनियन नेता को भारी पड़ गया। मामले की सूचना मिलते ही SP ने तुरंत एक्शन लिया और गाड़ी को सीज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को लेकर स्पष्ट संदेश दिया है।

नियमों की अनदेखी करना पड़ा भारी

यह पूरा मामला शहर के तिकुनिया पार्क के पास का है। जहां, एक किसान नेता को नियमों की अनदेखी करना भारी पड़ गया। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रशक्ति (अराजनैतिक) के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अपनी XUV कार में हूटर लगाकर शान दिखा रहे थे, लेकिन यह ‘भौकाल’ ज्यादा देर टिक नहीं सका।

READ MORE : पति की इस हरकत से परेशान हुई पत्नी, भाई को बुला लिया घर, जीजा-साले के बीच चले लात-घूंसे, Video वायरल 

गाड़ी को मौके पर किया सीज

इसी दौरान एसपी नीरज जादौन उसी मार्ग से गुजर रहे थे। हूटर की आवाज़ सुनते ही उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और ट्रैफिक इंस्पेक्टर को मौके पर रवाना कर दिया। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और नियमों का उल्लंघन करने वाली उस गाड़ी को मौके पर ही सीज कर दिया गया।

देखें वीडियो :-