मुजफ्फरनगर. केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानून के विरोध में देशभर के किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसान आंदोलन को 9 महीने से अधिक हो गया. करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज होने के बाद किसानों में भारी गुस्सा है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को किसान महापंचायत होने वाली है. इससे पहले किसान नेता योगेंद्र यादव 1 सितंबर को मुजफ्फरनगर पहुंचेगे. वे यहां जड़बड़ा में बड़ी किसान पंचायत करेंगे.

महापंचायत से पहले इस बड़ी पंचायत के असल मायने महापंचायत में किसान एकजुटता का ऐतिहासिक प्रदर्शन है. दरअसल, महापंचायत से पहले छोटी पंचायतें, चौपालें कर किसानों से संपर्क साधा जा रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा के 40 घटकों के 500 से अधिक कार्यकर्ता कोने-कोने में फैलकर जनसंपर्क में जुटे हैं. वहीं जय किसान आंदोलन के मनीष भारती कहते हैं कि महापंचायत में देशभर से किसान शामिल होंगे. जयकिसान आंदोलन के कार्यकर्ता पूर्वी यूपी में किसानों से संपर्क में हैं.

इसे भी पढ़ें – किसानों ने कहा- करनाल लाठीचार्ज में शामिल अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हो मामला, नहीं तो 7 सितंबर को…

जयकिसान आंदोलन की टीम पूर्वी यूपी के 20 जिलों में यात्रा कर चुकी हैं. 1 सितंबर को जयकिसान आंदोलन का दल मुजफ्फरनगर में होगा. योगेंद्र यादव जड़बड़ा में किसान पंचायत करेंगे. इसमें अविक साह राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष मानवेंद्र, पुष्पेंद्र प्रदेश उपाध्यक्ष भी होंगे. बंगाल, हरियाणा, दिल्ली और यूपी के किसान रहेंगे.

Read more – SOP released by Delhi DDMA Regarding Reopening of Schools from Sept 1