BJP विधायक को किसान ने भरे मंच पर थप्पड़ जड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे विधायक के पास एक किसान आता है और थप्पड़ जड़ देता है. थप्पड़ जड़ने वाले बुजुर्ग किसान को पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया और मंच से नीचे उतारा.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में BJP विधायक को एक किसान ने भरी सभा के बीच थप्पड़ जड़ दिया. उन्नाव सदर से भाजपा विधायक पंकज गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग किसान मंच पर आता है. उसके हाथ में एक लाठी है. वह मंच पर बैठे भाजपा विधायक के नजदीक आता है और एक थप्पड़ जड़ देता है. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आ जाते हैं और किसान को पकड़ लेते हैं. किसान ने बीकेयू की टोपी पहन रखी थी.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

बुजुर्ग किसान नेता द्वारा बीजेपी विधायक के थप्पड़ जड़ने वाले कांड पर उन्नाव में बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस करके सफाई दी है. बीजेपी से सदर विधायक पंकज गुप्ता को मंच पर हरे रंग की टोपी पहने एक बुजुर्ग के द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ राजनीतिक बहस छिड़ गई है. कोई अन्ना मवेशियों के द्वारा फसल का नुकसान होने से नाराज बुजुर्ग के द्वारा थप्पड़ मारे जाने की बात कहीं जा रही है. तो कोई इसे विधायक के कामकाज की नाराजगी से जोड़कर सोशल मीडिया पर बहस हो रही है.

विधायक किसान के पैर छूने के लिए बढ़े थे आगे

उन्नाव जनपद में सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता को थप्पड़ मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. वायरल वीडियो दो दिन पहले सदर विधानसभा क्षेत्र के ऐरा भदियार गांव में गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान का बताया जा रहा है. जिसकी पुष्टि सदर विधायक पंकज गुप्ता ने अपने कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कर दी है. कार्यक्रम में जिस समय घटनाक्रम हुआ उस समय मंच पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के अलावा कई नेता मौजूद थे. वायरल वीडियो में विधायक को उस समय थप्पड़ जड़ा जब विधायक उस किसान के पैर छूने के लिए आगे बढ़े थे.

इसे भी पढ़ें – दबंगों ने की खुलेआम पत्रकार और उसके बेटों की पिटाई, बदमाशों के आगे पुलिस नतमस्तक

भाजपा विधायक ने दी ये सफाई

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की विधायक को थप्पड़ मारने के बाद भी BJP विधायक उस बुजुर्ग को किसी भी तरह का वाद-विवाद ना करने की बात अपने समर्थकों से कह रहे हैं. फिलहाल समर्थकों व विधायक की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों को पकड़ कर मंच से उतारा था. विधायक को थप्पड़ मारने का वीडियो मीडिया की सुर्खियों में छा गया. पंकज गुप्ता ने किसान को अपने पास बुलाया और अपने कैंप कार्यालय में आनन फानन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले में सफाई दी है. सदर विधायक ने कहा कि थप्पड़ मारने वाला बुजुर्ग उनके चाचा के समान है, पिता तुल्य है. विधायक ने कहा गलत तरीके से वीडियो वायरल किया जा रहा है. विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है. सदर विधानसभा में विरोधियों को कोई प्रत्याशी भी ढूंढे नहीं मिल रहा है. इसलिए इस तरह की साजिश रची जा रही है.

कौन है यह किसान

थप्पड़ मारने वाले हरे रंग की टोपी पहने बुजुर्ग छत्रपाल यादव, जो कि खुद को पुराना भारतीय किसान यूनियन का कार्यकर्ता बताया है. विधायक को थप्पड़ मारने पर पूछा गया तो उसने बताया थप्पड़ नहीं मारा है. अरे हमने तो 50 बार मारा. इनको इस तरह, एक बार नहीं मारा है. हमारे इनकी कौन से दुश्मनी हैं. कौन हमारी एक बिस्वा जमीन दाबे हैं, जो हमारी इनकी दुश्मनी होगी. यह सिर अपना नीचे किए थे और हम गए तो हमने कहां काहे बबुआ का हाल है. क्यों खोपड़ी नहीं चलाए हो. प्यार में टीप मार दी थी.

Read also – One Held For Selling Fake COVID-19 Vaccination Certificates