कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिधनु थाना क्षेत्र के दलेलपुर गांव में 35 वर्षीय किसान का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सोमवार को शव मिलने से गांव में दहशत फैल गई. खबर फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उसके परिवार और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को तुरंत बुलाया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मृतक की पहचान नरेश कुमार के रूप में हुई है. उनकी पत्नी मिथिलेश ने कहा कि उन्होंने रात करीब 10 बजे अपने पति से आखिरी बार बात की थी. परिजनों का आरोप है कि नरेश की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ पर लटका दिया गया है.

शरीर और बायीं आंख पर चोट के निशान के अलावा मौके से करीब 50 मीटर की दूरी पर खून से सनी एक शर्ट और एक शॉल पड़ी मिली. उसकी चप्पलें पेड़ के नीचे पड़ी मिलीं. अंचल अधिकारी घाटमपुर सुशील कुमार द्विवेदी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.