बाराबंकी. संदिग्ध परिस्थितियों मे घर के कमरे में सोए एक किसान का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. किसान के भाई की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
जानकारी के अनुसार जैदपुर थानाक्षेत्र के ग्राम बोजा की दलितों की बस्ती के निवासी 35 वर्षीय किसान जगन्नाथ पुत्र छोटेलाल शनिवार की देर रात अपने घर के कमरे में सोया था और सुबह उसकी पत्नी और बच्चों की चीख पुकार पड़ोस में रहने वाला भाई सत्य नाम ने जैदपुर पुलिस को भाई की मौत होने की सूचना दी. सूचना पर पंहुचे कोतवाल धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिये भेजा है.
इसे भी पढ़ें – खाकी शर्मसार : मर्यादा की सारी सीमाएं तार-तार, सरेराह महिला के सीने पर चढ़ गया दरोगा
वहीं कोतवाल ने बताया कि मृतक के कान और मुंह से खून निकल रहा था. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि मौत कैसे हुई. फिलहाल मृतक के बारे में पता लगाया जा रहा है. वैसे पता ये चल रहा है किसी युवक ने शनिवार को उसके साथ में बैठकर घर में ही शराब पी थी. उसके बाद रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई.
Read more – Farmers Knock Down Barricades In Haryana at Protest Against Sedition Case
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक