लखनऊ. योगी सरकार के आदेशों को यूपी पुलिस नहीं मान रही है. लगातार पुलिस की वजह से सरकार की किरकिरी हो रही है. किसानों से दुर्व्यवहार से नाराज किसान पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सैकड़ों की तादाद में किसानों ने बुधवार को थाने का घेराव कर दिया. किसानों ने थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे हैं.

किसानों ने थाना सरोजनी नगर का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सैकड़ों की तादाद में किसान थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे हैं. किसानों की संख्या लगातर थाने के बाहर बढ़ती जा रही है. किसानों ने भूमाफिया द्वारा जमीन कब्जा करने के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने लखनऊ के थाना सरोजनी नगर का घेराव किया. किसानों ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी सरोजनी नगर पीड़ित की आवाज को दबाते हैं और भू माफियाओं से पैसा लेकर उन्हीं की बात सुनते हैं. किसानों का कहना है कि जब वे थाने जाते हैं तो थाना प्रभारी उनसे अभद्र भाषा में बात करते हैं.

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस ने भैंसा गाड़ी पर चढ़कर किया प्रदर्शन, महंगाई, बेरोजगारी और कृषि कानून के खिलाफ बोला हल्ला

किसानों के मसीहा भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान किसान आंदोलन के समर्थन में पहुंचे. वे सरोजनी नगर थाने के बाहर किसानों के बीच जाकर किसानों की पीड़ा सुनी. आला अधिकारियों को किसानों के सामने राकेश सिंह चौहान ने एसीपी स्वतंत्र सिंह कृष्णा नगर को ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि भू माफियाओं पर कार्यवाही नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन होगा, इसके जिम्मेदार प्रशासन होगा.

Read more – India Records 38,353 cases; Significant Rise in R Value Observed