जालौन। उरई विधानसभा के ग्राम हरदोई गुर्जर में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण दर्जनों किसानों की 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी. जिसके बाद शनिवार को उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा किसानों का दुख दर्द बांटने के लिए हरदोई गुर्जर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने उन किसानों से मुलाकात की जिनके खेतों में आग लगी थी, साथ ही उन्हें सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया.
उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा ने पीड़ित किसानों से हरदोई गुर्जर में मुलाकात की और उनका दुख-दर्द बांटा. साथ ही उनके खेतों में जाकर जली हुई फसल का लेखपाल व कानूनगो के साथ मिलकर आंकलन किया. साथ ही किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार सभी किसानों को उचित मुआवजा देगी. इसी लिए लेखपाल और कानूनगो इसका निरीक्षण और खेत की नाप-जौख करने आए है.
उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बताया कि सरकार किसानों को एक हेक्टेयर खेत पर 32 क्विंटल की दर से भुगतान करती है, सरकार इस बार 1975 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं की दर रखी है, जिसका आंकलन कर लेने के बाद मंडी परिषद को भेज दिया जाएगा और उन किसानों को मुआवजा दिया जाएगा, जिनकी आग से फसल जली है.