मुजफ्फरनगर. देशभर के किसान केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं में आठ महीने से आंदोलन कर रहे हैं. अब किसानों का जत्था उत्तर प्रदेश में भी डेरा डालेगा. भारतीय किसान यूनियन (BKU) की महापंचायत 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली है. अब इसकी तैयारी तेज हो गई है.

बीकेयू प्रदेश अध्यक्ष ने 18 मंडल प्रभारी नियुक्त किए हैं. मुरादाबाद, सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़ आगरा, बरेली, कानपुर, झांसी, चित्रकूट, लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, आजमगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती और देवीपाटन में पूर्व पदों पर बीकेयू नेता नियुक्त किए गए हैं. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में सभी पदों को कार्यमुक्त किया था. मंडलों के प्रभारियों को महापंचायत की तैयारी के आदेश दिए गए हैं. मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में महापंचायत होगी. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यह महापंचायत की जाएगी.