लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में किसान बहुत परेशान है. वो देश के लिए अन्न उपजाता है और विकास के लिए अपनी जमीन भी देता पर सरकार उसे ठीक तरह से मुआवजा नहीं देती है. यह दुख की बात है कि केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद किसान सबसे ज्यादा परेशान है.

इस दौरान काजल निषाद ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं. वहीं पूर्व सांसद राजपाल सैनी, अरुण कुमार निषाद और महामंडलेश्वर सत्यानंद महाराज भी सपा सपा ज्वाइन की है. समाजवादी पार्टी ने नया चुनावी गाना अखिलेश यादव की मौजूदगी में लांच किया है. अखिलेश यादव ने आधा दर्जन कवियों की पुस्तकों का विमोचन किया. राधेश्याम पाल, फाजिल खान और चंचल श्रीवास्तव के गीत का भी विमोचन किया गया.

अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में एक बार फिर कहा कि सपा यूपी चुनाव में 400 सीटें जीतने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता में भाजपा के प्रति भारी गुस्सा है. चुनाव आने पर भाजपा की पराजय निश्चित है. अखिलेश यादव ने भाजपा द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों का सम्मेलन आयोजित करने पर कहा कि लोकतंत्र के साथ इससे ज्यादा मजाक नहीं हो सकता. ये दोनों ही चुनाव जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों ने भाजपा को जितवाए हैं.