लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए ‘मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना’ शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के माध्यम से लघु और सीमांत किसानों को सस्ते दर पर सरल ऋण मिलेगा। जिसकी सहायता से किसान खेती किसानी के लिए आवश्यक चीजे सही समय में खरीद पाएंगे और उन्हें लोन के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लघु और सीमांत किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ‘मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना’ शुरू करने के निर्देश दिए हैं। योजना का उद्देश्य किसानों को सस्ती दरों पर आसानी से ऋण उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंकों की ऋण वितरण क्षमता बढ़ाने, शाखाओं के आधुनिकीकरण, और एम-पैक्स समितियों के डिजिटल कायाकल्प को तेज करने के भी निर्देश दिए हैं।

READ MORE : ‘सरकार हर जरूरतमंदों के साथ खड़ी है’, CM योगी ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की फरियाद, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

गोदामों के निर्माण की घोषणा

बता दें कि बीते 8 वर्षों में सहकारी बैंकों का ऋण वितरण 23,000 करोड़ पार चला गया है। शुद्ध लाभ में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। सीएम योगी ने 500 से 1000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदामों के निर्माण की भी घोषणा की है। प्रदेश के 16 जिलों में इसकी शुरुआत होगी।