नई दिल्ली. देश की राजधानी की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. अब किसान जल्द ही अपने नए मिशन के तहत उत्तर प्रदेश कूच करेंगे. यूपी के गांव-गांव में जाकर रैलियां करेंगे और भाजपा सरकार को हराने की अपील करेंगे. इसके लिए किसान नेता रणनीति बना रहे हैं.

बता दें कि 26 जून को दिल्ली की सीमाओं पर किसानों को विरोध-प्रदर्शन करते हुए पूरे 7 महीने हो गए हैं. इस मौके पर किसानों ने देशभर में राजभवनों के बाहर प्रदर्शन किसान किया. किसान संगठनों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया. इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने अगले महीने 2 और ट्रैक्टर रैलियों का ऐलान किया है. 9 और 24 जुलाई को भी ट्रैक्टर रैलियों का आयोजन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – चरण सिंह टिकैत का बयान, कहा- किसान आंदोलन जारी, नहीं लौटेंगे खाली हाथ

राकेश टिकैत ने कहा, ‘आज की मीटिंग में हमने अपने आंदोलन के विस्तार का फैसला किया है. हमने 2 रैलियों के आयोजन का फैसला किया है. 9 जून की रैली में शामली और बागपत के लोग मौजूद रहेंगे. यह 10 जुलाई को सिंघु बॉर्डर पहुंचेगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसके अलावा 24 जुलाई को एक और रैली का आयोजन होगा. इसमें मेरठ और बिजनौर के किसान शामिल होंगे. 25 जुलाई को यह रैली गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगी.’

Read more – PM Meets Yogi Adityanath: “Ayodhya a City By and For Every Indian”