फतेहपुर. जिले में ग्राम पंचायत बिरनई स्थित पंचायत सचिवालय में एक पंचायत सहायक की लाश फांसी के फंदे में लटकी मिली है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘पापा के परियों’ का ड्रामा तो देखिए… यूनिवर्सिटी में भिड़ी 3 लड़कियां, किसी ने खींचा बाल, तो किसी ने बरसाए लात-घूंसे, देखें VIDEO

बता दें कि पूरा मामला जहानाबाद थाना क्षेत्र का है. एक पंचायत सहायक की लाश फांसी के फंदे में लटकी मिली है. हालांकि, पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मामला आत्महत्या का नहीं है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उसके बाद पिक्चर काफी हद तक साफ हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें- यही वो 3 सौदागर हैं… जो 3000 में महाकुंभ में नहाने वाली महिलाओं की बेच रहे थे फोटो और VIDEO, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

वहीं मृतक पंचायत सचिव के परिजनों का कहना है कि उसे किसी भी प्रकार का तनाव नहीं था. न ही घर में उसका किसी से विवाद हुआ था. उसने आत्महत्या नहीं की है. किसी ने हत्या कर फंदे से लटका दिया है. पीड़ित परिवार की शिकायत को पुलिस गंभीरता से ले रही है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.