फतेहपुर. यूपी समेत पूरे देश में मंदिर और मस्जिद का विवाद बढ़ता जा रहा है. मस्जिद में मंदिर होने का दावा किया जा रहा है. इसी बीच फतेहपुर में प्रशासन ने नूरी जामा मस्जिद पर बुलडोजर चला दिया है. प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण के तहत मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराया गया है. एक महीने पहले नोटिस दिया गया था और आज बुलडोजर चलाया गया है.
पूरा मामला ललौली थाना क्षेत्र के ललौली कस्बे स्थित नूरी जामा मस्जिद का है. यहां सड़क चौड़ीकरण का कार्य होना है. इस रास्ते पर 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद है. जिसको लेकर PWD ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया था. सड़क चौड़ीकरण के कारण मस्जिद का एक हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में आई. जिसके बाद अतिक्रमण के दायरे में आने वाले हिस्से को प्रशासन ने जमीदोज़ कर दिया. कार्रवाई के दौरान एएसपी, एडीएम, आरएएफ, पीएसी समेत कई थानों सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि 24 सितम्बर को पीडब्ल्यूडी ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था. मस्जिद कमेटी ने स्वयं से अतिक्रमण हटाने के लिए एक माह की समय सीमा मांगी थी. लेकिन एक माह की तय समय सीमा के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसके बाद अतिक्रमण हटाने को लेकर आज प्रशासन ने नूरी जामा मस्जिद पर बुलडोजर चला दिया.
इसे भी पढ़ें: वाह रे यूपी पुलिस! बीच सड़क महिला काटती रही बवाल, युवक पर बरसाईं गालियां, छीनी कार की चाबी, मूकदर्शक बने रहे कानून के रखवाले
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें