फतेहपुर. ट्रिपल मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवााया है. आसपास के इलाके को सील कर और 200 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
बता दें कि मंगलवार को अखरी गांव में रास्ता को लेकर हुए विवाद में भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय और भाई पिंकू सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कल ही आरोपी सुरेश और भूपेंद्र सरेंडर कर दिया था. बुधवार को पुलिस ने आरोपी पीयूष सिंह और सज्जन सिंह का शॉर्ट एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 4 हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- खाकी पस्त, बदमाश मस्त : दिनदहाड़े 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, जानिए खूनी खेल की खौफनाक वजह
दरअसल, गांव के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार बाइक लेकर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में पप्पू सिंह का ट्रैक्टर खड़ा था. उन्होंने रास्ते से ट्रैक्टर हटाने को कहा. जिस पर पप्पू सिंह ने मना कर दिया और दोनों के विवाद हो गया. बात हाथापाई तक पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें- ‘आए दिन हो रहा लोगों का शोषण व उत्पीड़न’, योगी सरकार पर भड़की मायावती, कहा- दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें, नहीं तो
इसके बाद सुरेश के परिवार के लोग पहुंचे. इधर, पप्पू सिंह के बेटे और भाई भी मौके पर पहुंच गए. दोनों पक्षों में लात-घूसे चले. तभी सुरेश के परिवार वालों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरेश, उसका बेटा, और भाई भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन आरोपियों ने उन्हें गोलियों से छनी कर दिया और फरार हो गए.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें