फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के रहने वाले विकास एक बार फिर सुर्खियां में है। इस सांप के काटने से नहीं बल्कि बात कुछ और ही है। दरअसल, 9 बार सांप के काटने वाले मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। विकास ने CMO के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही है। उन्होंने सीएमओ की रिपोर्ट को हाईकोर्ट में चैलेंज करने का दावा किया है।
डीएम को भेजी सीएमओ की रिपोर्ट देखने के बाद विकास ने हाईकोर्ट में चैलेंज करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि वह सीएमओ के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। दरअसल, इस रिपोर्ट में सीएमओ ने उसे स्नैक फोबिया का मरीज माना है। कहा है कि उसे बार बार सांप के काटने का आभाष होता है।
ये भी पढ़ें: एक ही सांप शख्स को बार-बार क्यों काट रहा है? परिजनों ने ‘योगी बाबा’ से लगाई गुहार, हो गया ‘बड़ा एक्शन’
दरअसल, फतेहपुर में मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले विकास द्विवेदी कई दिनों से सुर्खियों में हैं। विकास ने दावा किया कि एक सांप उन्हें अब तक 9 बार काट चुका है। उसने बताया कि आठ बार तो सांप ने उसे फतेहपुर में ही काट लिया और हर बार उसने शहर के राम सनेही हॉस्पिटल में डॉ. जवाहर से इलाज भी कराया। आखिर में वह परिवार के साथ मेंहदीपुर बाला जी गया और 27 दिनों तक वहां रहकर तंत्र-मंत्र कराया।
ये भी पढ़ें: इस शख्स को हर शनिवार काटता है सांप, यह है इसका कारण, डॉक्टर भी हैरान …
इसके बाद भी नौवीं बार सांप ने मेंहदीपुर बाला जी धाम में काट में लिया। हालांकि इस बार उसे कुछ नहीं हुआ। यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। वहीं इस मामले में फतेहपुर के डीएम ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए थे। सीएमओ ने अब अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपी है। जिसमें उन्होंने विकास को स्नैक फोबिया से ग्रसित बताते हुए कहा है कि उन्हें सांप के काटने का आभाष होता है। उन्होंने मनोचिकित्सक से इलाज कराने की सलाह भी दी है। इसे लेकर विकास ने कहा है कि वह इस रिपोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे और CMO के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक