फतेहपुर. जिले से ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कोचिंग संचालक को हनी ट्रैप गैंग जरिए युवाओं से ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई है. जिसके बाद और भी खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘कांग्रेस ने झूठ बोला था’… कांग्रेस और राहुल गांधी पर CM योगी का बड़ा हमला, कह दी बेहद ही चौंकाने वाली बात

बता दें कि युवक ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसके पास एक अनजान लड़की का वीडियो कॉल आया था. जिसे उठाने पर लड़की ने ऑनलाइन सेक्स ऑफर किया. जिसके बाद वह राजी हो गया और फिर लड़की ने आपत्तिजनक स्थिति का वीडियो रिकार्ड कर लिय़ा. उसके बाद विजयपाल ने खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर केस करने की धमकी दी. केस न करने के बदले उसने पैसे मांगे. जिसके बाद उसने विजय पॉल को 57 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. बात यहीं नहीं रुकी जिस लड़की ने वीडियो कॉल किय़ा था. उसने भी वीडियो वायरल करने की बात कहकर उससे कई बार पैसे वसूले.

इसे भी पढ़ें- अब डरने की कोई जरूरत नहीं… पिंजरे में कैद हो गया हमलावर तेंदुआ, जानिए कैसे पकड़ में आया आदमखोर…

पुलिस के अनुसार, इसी गैंग के खिलाफ आगरा के विजेंद्र सिंह, अमेठी जिले के रोहित यादव, तेलंगाना प्रांत के हैदराबाद निवासी शोभित, कानपुर नगर के देवेंद्र कुमार सिंह, प्रतापगढ़ जिले के दिलीप ने भी ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक