फतेहपुर. यूं तो डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करने से थकते नहीं हैं. लेकिन अब उनके दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर नजर आ रहा है. आलम ये है कि जिला महिला चिकित्सालय केवल एक सर्जन के भरोसे चल रहा है. जिसकी वजह से डॉक्टर से 24-24 घंटे काम कराया जा रहा है. लगातार काम करने की वजह से डॉक्टर बीमार पड़ गए हैं और डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक जो दावे करते हैं उसका वास्तविकता से कोई नाता है या नहीं ?
बता दें कि पूरा मामला फतेहपुर जिला महिला चिकित्सालय का है. जहां केवल गायनिक सर्जन डॉ. पी. के. गुप्ता ही हैं, जिनसे 24-24 घंटे लगातार काम कराया जा रहा है. इतना ही नहीं प्रतिदिन ओपीडी करने का भी अब दबाव बनाया जा रहा है. जिससे वे अब बीमार पड़ गए हैं. अब डॉक्टर ने वीडियो के जरिए अपनी पीड़ा बयां की है.
इसे भी पढ़ें- ‘खाकी’ पर खून के धब्बेः MBA छात्र को चाकू से छलनी करने वाला निकला पुलिस वाला, फिर हत्यारे ने सुनाई ‘खूनी’ कहानी…
वीडियो में डॉक्टर डॉ. पी. के. गुप्ता का कहना है कि मैं एकलौता सर्जन हूं. एक दिन छोड़कर एक दिन 24-24 घंटे एमरजेंसी करता हूं, लेबररूम करता हूं, आईपीडी करता हूं, ओपीडी करता हूं और पूरा-पूरा ऑपरेशन ड्यूटी करता हूं. इसके बाद भी ये कहा जा रहा कि अगले आप ओपडी भी करिए. ये कैसे संभव है. मैं अपने कार्य करने की सीमा से अधिकत्तम काम कर रहा हूं. मैं ऑलरेडी डायबटिक हूं,अब ऐसे करते-करते मैं तो हाइपेटेसी भी हो जाऊंगा. कोई नियम कानून है क्या काम करवाने का.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक