फतेहपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- कहीं इलू-इलू तो नहीं चल रहा! बीवी को ससुराल लेने पहुंचा युवक, फिर साली को लेकर फरार हो गया जीजा, फिर…

बता दें कि पूरा मामला किशनपुर चौकी के महेवा-मंझनपुर मार्ग का है. जहां नीरज अपनी मां रानी पांडेय को लेकर मंझनपुर दवा कराने जा रहा था. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हुई और दोनों बीच सड़क पर गिर गए. वहीं पीछे से आ रही डंपर ने दोनों को रौंद दिया.

इसे भी पढ़ें- रिहा हुआ दहशतगर्दः गैंगस्टर सुंदर भाटी जेल से आया बाहर, पीड़ित परिवार और गवाहों को सता रहा जान का खतरा, सुरक्षा की लगाई गुहार

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. उसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है.