फतेहपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मृत हरिओम वाल्मीकि के घर उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. हालांकि, शुरू में हरिओम वाल्मीकि के परिवार ने लोगों से मिलने से इंकार कर दिया. हालांकि, कुछ देर में मिलने के लिए राजी हो गए. जिसे लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर करारा हमला बोला है. साथ ही कई गंभीर सवाल भी खड़े किए हैं.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और खूनी मंजरः अनियंत्रित होकर पलटी एंबुलेंस, 4 की मौके पर मौत, बच्ची लड़ रही जिंदगी की जंग

राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद कहा, हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है. उनके परिवार की आंखों में दर्द के साथ एक सवाल था, क्या इस देश में दलित होना अब भी जानलेवा गुनाह है? उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में जुटा है. उन्होंने परिवार को मुझसे मिलने से रोकने की कोशिश भी की. यह व्यवस्था की वही विफलता है, जो हर बार गुनहगारों की ढाल बनकर पीड़ित को ही कठघरे में खड़ा कर देती है.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ का बड़ा तोहफा: 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों का योगी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानिए कब से मिलेगा फायदा…

आगे राहुल गांधी ने कहा, न्याय को नज़रबंद नहीं किया जा सकता. भाजपा सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवार पर दबाव खत्म करे और दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दिलाए. मैं हरिओम वाल्मीकि के परिवार और देश के हर शोषित, वंचित और कमजोर नागरिक के साथ मज़बूती से खड़ा हूं. यह लड़ाई सिर्फ़ हरिओम के लिए नहीं, हर उस आवाज़ के लिए है जो अन्याय के सामने झुकने से इनकार करती है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला मामला ऊंचाहार थाना इलाके के ईश्वरदासपुर का है. जहां हरिओम वाल्मिकी अपनी पत्नी से मिलने के लिए पहुंचा था. हरिओम की पत्नी एनटीपीसी स्थित बैंक में काम करती है. हरिओम अपनी पत्नी से मिलने जा ही रहा था कि लोगों की भीड़ ने उसे रोक लिया और सवाल किया था, जिसका वह जवाब नहीं दे पाया था. ऐसे में लोगों ने चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया था. भीड़ ने हरिओम को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.

वहीं हरिओम की मौते के बाद ग्रामीण घबरा गए और लाश को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया था. लाश मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी. इसी बीच पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने लाश की पहचान हरिओम के रूप में की थी. वायरल वीडियो में हरिओम मार खाते वक्त राहुल गांधी का नाम ले रहा था. इस दौरान पीटने वाले लोगों ने कहा, यहां सब ‘बाबा’ (योगी) वाले हैं.