फतेहपुर. एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने सड़क पार कर रहे 7 लोगों में से 3 को रौंद दिया. घटना में सगे भाई-बहन की मौत हो गई. वहीं एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी का आखिरी सफरः 3 स्कूटी सवार किशोरी को ट्रैक्टर ने रौंदा, 2 की मौत, एक गंभीर घायल

बता दें कि घटना प्रयागराज-कानपुर हाइवे पर मुरादीपुर ओवरब्रिज के पास उस वक्त घटा, जब एक ही परिवार के सात लोग काम करके रायबरेली से अपने घर राधानगर थाना क्षेत्र के विनोबा नगर लौट रहे थे. सभी हाइवे पार कर ही रहे थे कि कानपुर की ओर जा रही स्कॉर्पियो ने 3 लोगों को रौंद दिया. घटना इतनी भयानक थी कि भाई-बहन ठोकर लगने के बाद उछलकर कई मीटर दूर जा गिरे.

इसे भी पढ़ें- गंगा जी के पुत्र बनकर नरेंद्र मोदी आए और…मणिकर्णिका घाट को लेकर भाजपा पर अजय राय का हमला, पूछ लिया तीखा सवाल

घटना में भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं परिवार का ही एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हुआ. हादसा होता देख राहगीर मौके पर पहुंचे और तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुरेश (55) को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान कल्लो (50) और उनके भाई राजकिशोर (45) के रूप में हुई है. पुलिस ने स्कार्पियों चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.