फतेहपुर. जिले में रफ्तार का कहर बरपा है. जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार ससुर-दामाद और एक युवक को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि दो की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल का इलाज अस्पताल में जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- जरा सावधान! UP के 26 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, कई जगहों पर व्रजपात होने की आशंका, जानिए कहां बरसेंगे बदरा…
बता दें कि घटना बिंदकी के छीछा मोड़ के पास उस वक्त घटी, जब ससुर-दामाद और एक अन्य युवक मुरादीपुर स्थित कृष्णा हॉस्पिटल से बीमार रिश्तेदार को देखकर वापस अपने गांव फरीदपुर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने तीनों बाइक सवार को ठोकर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए. घटना होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- सिख समुदाय के खिलाफ टिप्पणी को लेकर फंसे राहुल गांधी, MP/MLA कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में दी चुनौती
उसके बाद लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा. जहां डॉक्टर ने कामता (45) और कैलाश (20) को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल पुत्तन का इलाज जारी है. घटना की शिकायत के बाद पुलिस मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बांत पुलिस कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें