फतेहपुर. जिले से एक बेहद ही खौफनाक घटना सामने आई है. जहां दूल्हा सुहागरात मनाने के लिए गया, लेकिन कुछ देर बाद परिजनों ने कमरे के अंदर से चीखने की आवाज सुनी. आवाज सुनकर परिजन जब कमरे में पहुंचे तो दूल्हे को खून से सना देखा. जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए.

इसे भी पढ़ें- कहीं LOVE का मैटर तो नहीं! 12वीं की छात्रा ने मां की साड़ी से लगाई फांसी, मचा कोहराम, वजह खंगालने में जुटी खाकी

बता दें कि पूरी घटना खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां रहने वाले एक युवक की कौशंबी में रहने वाली एक युवती से सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी हुई. जिसके बाद दूल्हा उसके घर बारात लेकर गया और फिर दुल्हन को विदा करके अपने घर ले आया. सुहागरात पर जब दूल्हा खुशी-खुशी अंदर पहुंचा तो दुल्हन किसी बात को लेकर नाराज हो गई.

इसे भी पढ़ें- क्रिकेट और राजनीति का ‘संगम’: आज होगी Rinku Singh और सपा सांसद Priya Saroj की सगाई, VVIP मेहमानों का लगेगा तांता, जानिए शादी की डेट…

दुल्हन की नाराजगी इतनी कि उसने कमरे में रखे चाकू से दूल्हे के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. जिसके बाद दूल्हे ने चीखते हुए घरवालों को बुलाया. परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है. हालांकि, दूल्हे के परिजनों का आरोप है कि दुल्हन मानसिक रोगी है.