फतेहपुर. प्यार एक ऐसा एहसास है, जो कभी भी किसी को भी और किसी को भी उम्र में हो सकता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. 50 साल की महिला को अपने समधी से प्यार हो गया. फिर क्या था महिला ने प्यार को मुकम्मल करने के लिए बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई. महिला अपने साथ 3 लाख कैश और 15 लाख के जेवर लेकर गई है. घटना के बाद महिला की बहू ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. अब पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में मौत का इंतजाम! अफसरों की लापरवाही बनी काल, नाले में बहने वाले युवक की मिली लाश, क्या यही है ‘विकास’?

बता दें कि पूरा मामला असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव का है. जहां 3 बच्चों की मां अपने बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई है. महिला के 3 बच्चे हैं और तीनों की शादी हो चुकी है और उसके नाती-पोते भी हैं. महिला और उसके समधी का प्रेम संबंध काफी दिनों से चल रहा था. परिजनों को जब इस बात की भनक लगी थी तो सवाल भी खड़े किए थे, जिस पर महिला ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी. इन सब चीजों के बाद अंत में महिला समधी के साथ फरार हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘सपा शिक्षा के प्रति नहीं, अपराध और…’, केशव प्रसाद मौर्य का करारा हमला, जानिए डिप्टी CM ने क्यों कहा ऐसा?

मामले को लेकर महिला के बहू सोनम देवी ने एसपी से शिकायत की है. महिला ने घर से तीन लाख रुपये कैश और करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात ले जान की शिकायत की है. पुलिस ने फरार महिला और उसके समधी को खोजने का आश्वासन दिया है. हालांकि, ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी बदायूं से ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक महिला अपने समधी के साथ फरार हो गई थी.