फतेहपुर. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया. जिससे दुखी होकर महिला ने 11 महीने की बेटी को कमर में बांधकर नदी में छलांग लगा दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों की हालत नाजुक है.

इसे भी पढ़ें- साथ में जी नहीं, मर तो सकते हैं… BF-GF ने लगाया मौत को गले, जानिए अधूरी प्रेम कहानी की पूरी कहानी…

बता दें कि पूरा मामला जहानाबाद क्षेत्र का है. जहां मलिकपुर निवासी शार्दुल हक की शादी 2007 में गुलजार अंजुम के साथ हुई थी. बीते 2 मई को शार्दुल हक ने गुलजार अंजुम को तलाक दे दिया था. जिसके बाद महिला के पिता ने घाटमपुर कोतवाली में घरेलू हिंसा का मुकदमा भी दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़ें- कहानी वही किरदार नए…8 केस, लाखों की डिमांड, घर पर कब्जा और पत्नी की प्रताड़ना, जानिए अतुल सुभाष जैसी एक और दर्दभरी कहानी

वहीं तलाक देने के बाद रिश्तेदारों ने पंचायत भी बैठाई थी. जहां तय हुआ था कि शार्दुल हक अपनी पत्नी गुलजार अंजुम को गुजारा भत्ता के तौर पर 2 लाख देगा. लेकिन शार्दुल हक ने पैसा नहीं दिया. घटना के दिन महिला अपनी 11 महीने की बेटी को लेकर टीका लगवाने आई थी. वहां से रिंद नदी जाकर बेटी को कमर में बांधकर छलांग लगा दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को बाहर निकालकर इलाज के लिए भर्ती कराया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.