सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, मांगलिक कार्यक्रम से लौटते समय बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों टकराकर सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पिता-पुत्र तेज रफ्तार ट्रैक्टर के नीचे आए गए। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया।
पिकअप ने मारी बाइक को ठोकर
बताया जा रहा है कि हरीश मिश्रा गोंधिया गांव के पास अपने बेटे तनमन मिश्रा (15 वर्षीय) और दो बेटियों के साथ शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान गोंधिया गांव के मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एकाएक सभी सड़क पर गिए गए।
READ MORE: ‘ये मेरा है और इसके साथ’… शादी के बीच पहुंची दूल्हे की प्रेमिका, दुल्हन और परिजनों को दिखा दी तस्वीरें, फिर वहां जो हुआ…
पिता और पुत्र की मौत
इसी दौरान हरीश मिश्रा और उनके बेटे खुद को संभाल ही रहे थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक बेकाबू ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया। ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गईष। हालांकि, दोनों बेटियां इस भीषण हादसे में बाल-बाल बच गई। घटना से मौके पर कोहराम मच गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक, डंपर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौके पर मौत
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

