देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां, राखी बंधवाने के लिए जा रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि 2 बेटियां और मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पिपरा चौराहे का मामला

यह पूरा मामला जिले के लार थाना क्षेत्र का है। जहां, पिपरा चौराहे के पास बाइक में सवार पिता पुत्र और उनका पूरा परिवार अपने गंत्वय की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर पेड़ गिर गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और पिता-पुत्र की मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: रक्षाबंधन के दिन बहन की मौत… भाई कर रहा था राखी बंधवाने की तैयारी, तभी आई बुरी खबर, परिजनों में मच गया कोहराम

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में 2 बेटियां और उनकी मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया है कटर से पेड़ काटकर सभी को निकाले गए है।