हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में करंट लगने से ससुर-बहू की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोटर का बटन दबाते ही महिला करंट की चपेट में आ गई, बहू को बचाने के प्रयास में ससुर भी करंट की चपेट में आ गए। दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
काम करने के दौरान हुआ हादसा
यह पूरा मामला जिले के लोनार कोतवाली क्षेत्र के मलवा गांव का है। जहां, शनिवार सुबह महेंद्र सिंह अपने घर के पास काम कर रहे थे। इसी दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गए। महेंद्र के चीखने की आवाज सुनते ही उनकी बहू मोनी सिंह दौड़ी। मोनी भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
READ MORE: सपा के 36 गाड़ियों का चालान, अखिलेश बोले- एक्सप्रेसवे सिस्टम पर बैठे भाजपा के लोग, भरने होंगे 8.47 लाख
घर में पसरा मातम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है। बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें