आदित्य मिश्रा, अमेठी। जिले में आज सुबह सड़क किनारे एक बुजुर्ग का एक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर एक मोटरसाइकिल और जूते भी पड़े मिले। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक थाने का चौकीदार था और देर रात घर से ड्यूटी के लिए थाने जा रहा था।
पास में मिली मोटरसाइकिल और जूते
दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सैठा रोड स्थित आरटीओ ऑफिस और सकरावा तिराहे के पास का है जहां आज सुबह सड़क किनारे एक बुजुर्ग का शव पड़ा था।पास में ही एक मोटरसाइकिल खड़ी थी और जूते भी पड़े हुए थे। सुबह करीब साढ़े 6 बजे ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। मृतक की पहचान पास के ही गांव रोहसी पासिन का पुरवा के रहने वाले अमरनाथ पासी उम्र 56 साल के रूप में हुई। बताया जा रहा है की मृतक थाने का चौकीदार था और बीती रात 8:30 बजे चौकीदारी के लिए थाने जा रहा था।
READ MORE: बाइक में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा: एक युवक की जिंदा जलकर मौत, दूसरे की हालत गंभीर
छानबीन में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी गौरीगंज पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।ग्रामीणों के मुताबिक किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हुई है। बुजुर्ग के पेट और सिर पर भी चोट के निशान है। वहीं पूरे मामले पर थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडे ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक